September 16, 2024
राष्ट्रीय

Rahul को मंदिर याद आया तो हिमंता ने रोक दिया

अयोध्या के मंदिर का न्यौता ठुकरा देने के बाद अब कांग्रेस और राहुल को लग रहा है कि उन्हें भी धार्मिक दिखना चाहिए और इसी फेर में वे असम के श्रीमंत शंकर देव मंदिर जाने की कोशिश की लेकिन उन्हें हिमंता बिस्वा शर्मा की सरकार ने वहां जाने से रोक दिया. राहुल गांधी इस रोके जाने के खिलाफ धरने पर बैठ गए आरैर यह पूछते रहे कि आखिर उनका कसूर क्या है जो उन्हें मंदिर नहीं जाने दिया जा रहा है. राहुल का दावा है कि पहले उन्हें यहां जाने की अनुमति दे दी गई थी और अब जब वे यहां पहुंचे तो उन्हें रोक दिया गया जबकि मुख्यमंत्री का दावा है कि राहुल को पहले ही बता दिया गया था कि वे वहां न जाएं तो ही बेहतर है. असम में इस मंदिर को खास माना जाता है और बोर्दुआ थान के इस मंदिर की खासियत यह है कि यहां महापुरुष श्रीमंत शंकरदेव का जन्मस्थान भी है जिन्हें असम में काफी महत्ता प्राप्त है.