Delete करना पड़ा कांग्रेस को भारत न्याय यात्रा का वीडियो
राहुल गांधी ने भारत न्याय यात्रा की शुरुआत भी नहीं हुई है और इससे पहले ही पार्टी को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ गया, कांग्रेस ने इस यात्रा के प्रोमो बतौर जो वीडियो चलाया था उसमें अटल बिहारी वाजपेयी की कविता को अंजाने में ही शामिल कर लिया गया. इतने पर ही बात नहीं रुकी यह कविता स्मृति ईरानी की आवाज में है जिसे कांग्रेस ने अपने प्रचार के लिए इस्तेमाल किया. वीडियो सोशल मीडिया पर पहुंचे तो यूजर्स ने इनकी हकीकत सामने रखनी शुरु की और तब पता चला कि स्मृ़ति ईरानी ने अटल की जो कविता 2016 में पढ़ी थी उसे कांग्रेस ने अपने विज्ञापन में शामिल कर लिया है. जब काफी हंसी उड़ चुकी तो कांग्रेस ने इसे हटाने का फैसला लिया और अब यह कांग्रेस के हैंढल पर नहीं है लेकिन सोशल मीडिया पर इसका वायरल होना मजेदार कमेंट्स के साथ जारी है. अब भाजपा नेता कह रहे हैं कि कांग्रेस को चुनाव जीतने के लिए अटल जी की कविता और स्मृति ईरानी की आवाज का सहारा लेना पड़ रहा है यानी समझ लीजिए इनके पास बताने को कुछ बचा ही नहीं है और यूं भी यह यात्रा इंडी सहयोगियों को यह बताने के लिए की जा रही है कि हमें प्रमुख साथी मान लीजिए.