Jodie turner के गहने फिल्म फेस्टिवल से चाेरी
कान फिल्म फेस्टिवल से अभिनेत्री जोडी टर्नर स्मिथ के कई सारे गहने चाेरी हो गए जिनकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है. कवीन, नाइट फ्लावर्स और द लास्टशिप जैसी चर्चित फिल्मों की अभिनेत्री रही जोडी के कमरे का ताला तोड़कर चोरी कर लिए गहनों में उनकी मां के दिए हुए गहने भी शामिल थे. उनके पति टर्नर स्मिथ को इसकी रिपोर्ट लिखाने के लिए कई घंटे थाने में बिताने पड़े और फिर वापस आकर होटल भी बदलना पड़ा. जोडी पहली बार इस फिल्म फेस्टिवल में आई हैं और उनके साथ यह वाकया हो गया. उनके पति ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी शेयर करते हुए बताया कि उन्हें थाने में काफी समय गुजारना पड़ा.