July 23, 2024
ट्रेंडिंग

Punjab की झांकी परेड में नहीं सड़कों पर

हर साल गणतंत्र दिवस पर परेड के साथ चलने वाली झांकियों में इस बार पंजाब की झांकी नहीं होगी और इसम मामले पर अब भाजपा आरैर आप आमने सामने हैं. भाजपा की ओर से कहा जा रहा है कि पंजाब के मुख्यमंत्री इस बात पर अड़े हुए थे कि परेड में जो पंजाब की झांकी हो उसमें उनका और अरविंद केजरीवाल का चेहरा किसी न किसी तरह शामिल हो और नियम इसकी इजाजत नहीं देते इसलिए पंजाब की झांकी को अगले परेड से बाहर कर दिया गया. इस बात पर पलटवार करते हुए मान ने कहा है कि यदि पंजाब राज्य भाजपा के मुखिया सुनील जाखड़ इस बात को साबित कर दें कि हमारी तरफ सेस ऐसी कोई मांग रखी गई थी तो में राजनीति छोड़ देने को तैयार हूं. भगवंत मान इस तरह के आरोप पर सख्ती से बोलते हुए यहां तक कह रहे हैं कि हमारे प्रदेश की झांकी को यदि गणतंत्र दिवास परेड में लगह नहीं मिली तो हम अपनी झांकी दिल्ली की सड़कों पर निकालेंगे क्यायेंकि देशवासी पंजाब की समृद्धि की कहानी देखनाच ाहते हैं और हम भी अपनी बात लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं.