October 21, 2024
ट्रेंडिंग

Goa में पूरी तरह बैन हो सकता है गोभी मंचूरियन

गोवा के मापुसा में इन दिनों गोभी मंचूरियन पर रोक लगा दी गई है आरैर इसके पीछे वजह यह दी गई है कि गोभी को मंचूरियन की तरह ज्यादा रंगीन दिखाने के लिए खतरनाक केमिकल्स इस्तेमाल किए जा रहे थे. मापुसा में उठाए गए कदम के बाद अब यह संभावना जताई जा रही है कि पूरे गोवा में ही इस डिश को लेकर प्रतिबंध लगाया जा सकता है. वैसे एक तर्क यह भी दिया गया है कि गोभी को कुछ वेंडर्स ने इस तरह रखा था कि लोगों के स्वास्थ्य के प्रति चिंता हो गई. मापुसा म्यूनिसिपल की चेयरपर्सन प्रिया मिशल का कहना है कि सिंथेटिक कलर और प्रिजरवेटिव के अलावा अनहाइजीनिक तरीके से रखे गोभी के चलते यह कदम उठाया गया है कि फिलहाल मापुसा में गोभी मंचूरियन पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है.