September 13, 2024
ताजा ख़बरें

BJP विधायक ने शिंदे गुट के नेता को पुलिस के सामने गोली मारी

उल्हासनगर में भाजपा विधायक गणपत गायकवाड़ ने शिंदे शिवसेना के नेता महेश गायकवाड़ को पुलिस स्टेशन के अंदर ही गोलियां मार दीं. इस घटना के बाद महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार में उथलपुथल मच गई है. बताया जाता है कि गणपत महाराष्ट्र के गृहमंत्री और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के करीबी हैं जबकि जिसे गोली मारी गई है वह महेश गायकवाड़ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का खास है. घटना उल्हासनगर के हिललाइन थाने में दोनों पक्ष किसी विवाद के सिलसिले में पहुंचे थे और थानेदार के कमरे में ही जब बात बढ़ गई तो गणपत ने चार राउंड फायर कर दिए जिनमें से दो महेश को लगे जबकि दो गोलियां उसके साथी राहुल को लगी हैं. पुलिस का कहना है कि उसने आरोपी विाायक सहित तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है.