September 13, 2024
ट्रेंडिंगराष्ट्रीय

NCP का अजित धड़ा ही असली चुनाव चिन्ह भी छिना शरद पवार से

चुनाव आयोग ने शरद पवार को बड़ा झटका देते हुए एनसीपी को अजित पवार के हवाले कर दिया है और कहा है कि अजित पवार के पास जो है वही असली एनसीपी है और इसका चुनाव चिन्ह घड़ी भी अजित के पास ही रहेगा. लंबे समय तक अजित पवार और शरद पवार के बीच अलग अलग मुद्दों पर खटपट चलती रही और आखिर पवाार सीनियर ने अपनी बेटी सुप्रिया को आगे बढ़ाना शुरु कर दिया था तभी से एनसीपी के दो धड़े साफ तौर पर अलग काम कर रहे थे. पिछले साल जब एकनाथ शिंदे को समर्थन देने की बात आई तो शरद पवाार को छोड़कर अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद लेकर उन्हें समर्थन दे दिया, इसके बाद बात चुनाव आयोग के पास पहुंची कि विपक्ष में खड़ा गुट असली एनसीपी है या शिंदे को समर्थन दे रहा गुट असली है और इसी का फैसला चुनाव आयोग ने जूनियर पवार के पक्ष में किया है.