September 14, 2024
ट्रेंडिंगबिजनेस

Paytm को भारी पड़ रहा चीनी कनेक्शन

पेटीएम पर आरबीआई ने नए प्रतिबंध लगा दिए हैं और अब पेटीएम पेमेंट बैंक के लिए राह आसान नहीं है, पेटीएम को साफ कहा गया है कि वह 29 फरवरी के बाद न तो वॉलेट सुविधा दे सकेगी और न नए कस्टमर्स को जोड़ने की अनुमति ही उसे होगी. इतने कड़े प्रतिबंधों के बाद पेटीएम की कंपपनी वन97 का शेयर बुरी तरह पिट रहा है औक्र वे शेयर होल्डर जो इसके शेयर शुरुइआत में ऐलोकेशन में मिलने से खुश थे अब इसे बुरी तरह टूटता हुआ देख रहे हैं. वैसे इन प्रतिबंधों के पीछे की वजह समझने वाले कह रहे हैं कि पेटीएम की चीन कनेक्शन उसे भारी पड़ रहा है क्योंकि इसके भारत में कथित मालिक विजय शर्मा के पास कभी कंपनी की मालिकी जैसे शेयर नहीं रहे और इसका प्रतिशत कभी बीस तक भी नहीं गया वहीं चीन की कंपनी ने अप्रत्यक्ष रुप से इस पर हमेशा अपना प्रभुत्व कायम रखा और यह सिंगापुर की कंपनी के जरिए किया गया. अब जबकि पेटीएम के सारे काम रुक जाने की स्थिति में आ चुके हैं तब कहा यही जा रहा है कि चीन के अप्रत्यक्ष नियंत्रण के चलते ही इतनी कड़ी कार्रवाई हुई है.