Ukraine में जेलेंस्की ने बताई अपनी संपत्ति
यूक्रेन के राष्ट्रपति ब्लादीमीर जेलेंस्की ने अपनी संपत्ति घोषित की है और यह कदम तब उठाया गया है जब उन पर कुछ लोग भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे थे. दरअसल जेलेंस्की को लेकर कुछ फोरम पर यह शंका जताई जा रही थी कि देश और विदेशों से युद्ध के लिए मिल रहे चंदे में कहीं गड़बड़ी तो नहीं हो रही है. जब तक ये बातें सीमित थीं तब तक जेलेंस्की ने भी कोई कदम नहीं उठाया लेकिन जब यूके्रन के ही लोगों में इस बात को लेकर शंकाएं उठने लगीं तो जेलेंस्की ने अपनी संपत्ति घोषित करने का कदम उठाते हुए यह उम्मीद जताई कि सभी सरकारी पदों पर बैठे लेाग अपनी अपनी संपत्ति की जानकारी देंगे. जो कुछ जेलेंस्की ने बताया है उसके मुताबिक उनकी आय में रुस के हमले के बाद से कमी आई है और उनके परिवार की संपत्ति भी लगातार दो साल से कम हुई है. इस कमी के बावजूद उनकी संपत्ति करोड़ों डॉलर में है और इसमें किराए से आने वाली आमदनी भी शामिल है.