Imran और बुशरा का निकाह गलत सात साल की सजा
पाकिस्तान में पूर्व क्रिकेटर और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की बुशरा खान से निकाह को ही गैर इस्लामिक करार दे दिया गया है और इस मामले में उन्हें सात साल की सजा सुना दी गई है. इमरान फिलहाल जेल में ही हैं और उनकी सजाएं बढ़तीर ही जा रही हैं. पिछले हफ्ते भर में उन्हें चौदह साल और दस साल की कड़ी कैद की सजा सुनाई गई हैं. एक मामले में उनकी सजला अकेले उन्हीं की है जबकि 14 साल वाले तोषाखाना वाले मामले में उनकी पत्नी बुशरा बीबी भी बराबर की सजा दी गई थी लेकिन अब तो उनके निकाह को ही गलत करार दे दिया गया है. इस मामले में बुशरा बीबी की भी सजा सात साल की होगी, इमरान अभी कई और केस में फंसे हुए हैं जिनमें हिंसा भड़काने और अदालत की अवमानना के आरोप भी हैं. बाकी केस के फैसले भी तेजी से आने की संभावना जताई जा रही है, कुछ लाेगों को कैद की सजा से भी बढ़कर इस बात की आशंका है कि इमरान का हाल भुट्टो जैसा हो सकता है.