BYJUs ने अपने शेयरहोल्डर्स को ही लताड़ा
अच्छी खासी तंगी से जूझ रही बायजूस की ओर से नया बयान आने के बाद अब शेयरहोल्डर गुस्से में हैं क्योंकि कंपनी ने शेयर रखने वालों को ही वर्तमान बुरी स्थितयों के लिए दोषी ठहराते हुए यहां तक कह दिया कि उन्हें वर्तमान मैनेजमेंट को हटाने का कोई हक ही नहीं बनता. यूएस में इसकी आर्म ने दिवालिया होने की प्रक्रिया की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं लेकिन भारत में रवींद्रन अब भी यह मानने को तैयार नहीं हैं कि उन पर शेयर होल्डर्स का भरोसा होना चाहिए और यदि यह भरोसा न हो तो कंपनी को नए मैनजमेंट को मौका देना चाहिए. बायजूस ने कहा है कि कुछ शेयर होल्डर्स ने कंपपनी के खिलाफ साजिश रची और कोशिश कर रहे हैं कि मैनेजमेंट में बदलाव हो. कंपनी के चीफ एक्जीक्यूटिव बायजू रवींद्रन के परिवार के पास लगभग 28 प्रतिशत शेयर हैं और रवींद्रन की जिद है कि हालात जो भी हों उन्हें ही मुखिया बने रहना चाहिए जबकि कई शेयर होल्डर चाहते हैं कि कंपनी को मुसीबत से उबारने की कोशिश नए नेतृत्व से होना चाहिए.