Kharge के उदाहरण से कांग्रेस की फजीहत
रामलीला मैदान दिल्ली में आयोजित की गई न्याय संकल्प यात्रा में भाषण देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ऐसा कुछ कह गए जिससे सामने बैठे बूथ लेवल तक के कांग्रेसियों के चेहरे उतर गए. दरअसल खड़गे ने बूथ लेवल तक कैसे लोग लिए जाने चाहिए इस बात को समझाने के लिए बाजार में बिकने वाले कुत्तों से तुलना कर डाली और कहा कि जब हम बाजार में कुत्ते खरीदने जाते हैं तो उनके कान खींच कर देखते हैं यदि वह भौंकता है तो ही उसे खरीदा जाता है जो कुत्ता कुंईं कुंईं करता है उसे नहीं खरीदा जाता. खड़गे का कहना था कि बूथ लेवल पर ऐसे ही लोग रखे जाने चाहिए जो दमदारी से शुरु से अंत तक अड़े रहें लेकिन उनके उदाहरण से यह संदेश गया कि वे अपने कार्यकर्ताओं और बूथ एजेंटों की तुलना कुत्ते के बाजार में बिकने वाले पिल्लों से कर रहे हैं.भाजपा ने खड़गे के बयान पर तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिस पार्टी का अध्यक्ष अपने बूथ एजेंट के बारे में ऐसी बातें सोचता हो उस पार्टी को डूबना तय है.