September 14, 2024
ट्रेंडिंगताजा ख़बरेंराष्ट्रीय

Priyanka को यूपी से टाटा बाय बाय

कांग्रेस में इन दिनों हार के बाद के फेरबदल का दौर चल रहा है और मध्यप्रदेया के कांग्रेस अध्यक्ष से कमलनाथ को हटाने के बाद इस बार थोक में प्रभार बदल कर नए महासचिव बनाए गए हैँं और जिनकी वर्तमान कार्यभार से छुट्‌टी हो गई है उनमें प्रियंका गांधी का भी नाम शामल है जिनसे यूपी का प्रभार वापस ले लिया गया है और उनकी जगह अविनाश पांडे को यह जिम्मेदारी दी गई है. जिन्हें फिलहाल विदा किया गया है उनमें तारिक अनवर भी हैं जिनसे महासचिव पद ले लिया गया है और राज्य प्रभारियों में भक्त चरण दास, हरीश चौधरी, रजनी पाटिल और मनीष चतरथ भी हैं. अब मध्यप्रदेश के इंचार्ज भंवर जितेंद्र सिंह होंगे और वे पिछले डेढ़ साल में मध्यप्रदेश के लिए तीसरे इंचार्ज होंगे. बिहार राज्य की जिम्मेदारी मोहन प्रकाश के पास होगी और राजस्थान के कामकाज सुखजिंदर रंधावा देखेंगे. राजीव शुक्ला को हिमाचल के साथ चंड़ीगढ़ का भी कामकाज देखने को कहा गया है. फिलहाल प्रियंका के लिए किसी नई जिम्मेदारी की घोषणा नहीं की गई है यानी वो बिना किसी प्रभार की महासचिव होंगी. सचिन पायलट को राजस्थान से बाहर कर उन्हें छत्तीसगढ़ भेज दिया गया है.