AAP के विधायक की 35 करोड़ की संपत्ति जब्त
आप के पंजसब में विधायक जसवंत गज्जनमाजरा पर धोखाधड़ी और मनी लांड्रिंग मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी 35.1 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली गई है. ईडी उन्हें इस मामले में गिरफ्तार कर चुकी थी. उन पर आरोप है कि वे उन्होंने न तो जो लोन लिया उसका सही उपयोग किया और न ही कंपनी एक्ट के नियमों का पालन किया. ईडी औी सीबीआई के निशाने पर वे पिछले साल से ही रहे हैं. वे जब विधायक बने थे तो उन्होंने कहा था कि पंजाब की आर्थिक स्थित खराब है इसलिए वे सिर्फ एक रुपए का वेतन लेंगे और इस संबंध में उन्होंने शपथ पत्र भी दिया था.गज्जनमाजरा के खिलाफ लुधियाना की बैंक ऑफ इंडिया शाखा ने शिकायत दर्ज कराई थी और उसके बाद ही उनके सारे मामले सामने आने लगे थे.