July 22, 2024
ताजा ख़बरेंराष्ट्रीय

AAP के सौरभ सीबीआई जांच से क्यों परेशान हैं

केजरीवाल के विश्वस्त और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभी भारद्वाज इन दिनों खासे परेशान हैं दरअसल दवा घोटाले को लेकर जिस तरह एलजी ने तेजी दिखाई और बात सीबीआई तक पहुंच गई सौरभ उसका अंदाजा भी नहीं लगा पाए थे. अब वे एलजी को सलाह दे रहे हैं कि गलत दवाएं देने के फेर में उन्हें बख्श दिया जाए और स्वास्थ्य सचिव पर तुरंत औार कड़ी कार्रवाई की जाए. सौरभ का कहना है कि उन्हें तो मामले का पता ही बहुत बाद में चला और यह सारी जिम्मेदारी स्वास्थ्य सचिव के जिम्मे थी. दरअसल सौरभ को चिंता इस बात की है कि अब तक आप के दो स्वास्थ्य मंत्रालय संभालने वाले जेल जा चुके हैं और दोनों को लंबे समय से कहीं से भी राहत भी नहीं मिली है. सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया की जमानत याचिकाएं भी धड़ाधड़ खारिज हो रही हैं ऐसे में सौरभ सफाई दे रहे हैं कि उन्हें तो यह भी नहीं पता था कि कोई सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. वैसे सौरभ साथ ही साथ केंद्र पर आरोप भी लगाते जा रहे हैं कि वे दोहरे मापदंड अपना रहा है जबकि इस मामले में सीबीआई जांच की कोई जरुरत ही नहीं थी.