July 27, 2024
ताजा ख़बरेंप्रदेशमध्यप्रदेश

28 मंत्रियों के साथ तय हुआ मोहन मंडल

मध्यप्रदेश में 33 मंत्रियों ने शपथ ली है और इनमें से 28 मंत्रियों ने शपथ ले ली और इसमें से 18 केबिनेट स्तर के मंत्री हैं. कैलाश विजयवर्गीय ने चौथी बार मंत्री पद की शपथ ली वहीं केंद्र का मंत्री पद छोड़कर मध्यप्रदेश में विधायक बने प्रहलाद पटेल भी मोहन यादव केबिनेट का हिस्सा बने. सांसद रहे राकेश सिंह भी मंत्री बने और ज्यातिरादित्य कोटे से तुलसी राम सिलावट को भी जगह मिल गई. शिवराज में भी मंत्री रहे विजय शाह फिर मंत्री बने हैं, राव उदय प्रताप सिंह, गोविंद सिंह राजपूत, प्रद्युम्न सिंह तोमर, वियवास सारंग, नारायण सिंह कुशवाह, एंदल सिंह कंसाना, करण सिंह, संपतिया उइके, निर्मला भूरिया, इंदर सिंह परमार, नागर सिंह चौहान, सबसे अमीर विधायक चैतन्य काश्यप केबिनेट में शामिल हुए जबकि राधा सिंह, प्रतिमा बागरी,दिलीप अहिरवार, नरेंद्र शिवाजी पटेल राज्यमंत्री बतौर मोहन यादव मंत्रिमंडल में शामिल हुए. भोपाल से कृष्णा गौर, धर्मेंद्र लोधी, दिलीप जायसवाल, गौतम पटेल, लखन पटेल और नारायण सिंह पवार के पास राज्यमंत्री का स्वतंत्र प्रभार रहेगा. सांसद के पद से इस्तीफा देने वालों में सिर्फ रीति पाठक ही बची हैं जिन्हें अभी विधायक होकर ही संतुष्ट रहना है क्योंकि नरेंद्र सिंह तोमर को स्पीकर बना दिया गया है और प्रहलाद पटेल व राकेश सिंह केबिनेेट में शामिल हो चुके हैं. मोहन यादव मंत्रिमंडल की एक खासियत यह भी है कि लगभग सभी मंत्री करोड़पति हैं एक मंत्री एक करोड़ से नीचे वाले हैं लेकिन उनकी संपत्ति भी इस आंकड़े के आसपास ही है.