dunkey flight मुंबई पहुंची लेकिन 27 रोके गए
फ्रांस ने भारत से निकारागुआ जा रही जिस फ्लाइट को मानव तस्करी की शंका के रोका था उसे वापस मुंबई पहुंचा दिया गया है लेकिन जब यह फ्लाइट गई थी तब इसमें 303 लोग सवार थे जबकि मुंबई वापस 276 ही पहुंचे हैं यानी 27 लोग किसी न किसी वजह से रोक गए हैं जबकि फ्रांस ने सिर्फ दो लोगों को हिरासत में लेने की बात कही है. जबकि 25 अन्य को रोके जाने की कोई वजह नहीं सामने आई है. बताया जा रहा है कि कुछ यात्रियों ने फ्रांस से शरण मांगी है लेकिन इनकी भी संख्या 25 नहीं है, इसका मतलब यही लगाया जा रहा है कि मानव तस्करी मामले में लिप्त कुछ और लोग पूछताछ के लिए रोके गए हैं.