July 27, 2024
ट्रेंडिंगरोमांचक

Mission Mars पर पानी के नए सबूत

एक बार फिर यह बात सामने आई है कि मंगल ग्रह पर पानी की मौजूदगी रही है और इस बार तो ऐसये सबूत मिले हैं जिनसे लगता है कि पानी भी थोड़ी मात्रा में नहीं बल्कि काफी बड़ी मात्रा में होगा क्योंकि बहते पानी के सबूत नासा ने खोज निकाले हैं. अंतरिक्ष एजेंसी नासा के वैज्ञानिकों ने मंगल ग्रह के सतह पर गहरे स्थानों पर पानी के बारे में नया प्रमाण खोज लिया है. इस खोज में मंगल के जेजेरो नाम की क्रेटर्स पुराने और सूखे हो चुके क्रेटर्स के बीच दिखाई दिया है और नासा ने इसकी तस्वीरें प्रिजरवेंस के मास्टकाम जेड कैमारा से ली हें जो उसकी साइट पर भी डाली गई हैं. वैज्ञानिकों का मानना है कि ये नए संकेत काफी उत्साह बढ़ाने वाले हैं और महत्वपूर्ण हैं. यह खोज न केवल मंगल ग्रह के इतिहास को समझने में मदद कर सकती है बल्कि इससे मंगल ग्रह पर जीवन की संभावनाओं को भी नया दृष्टिकोण मिल सकता है. इससे मंगल ग्रह के पास बहुत समय पहले पानी की मौजूदगी का पता पहली बार मिला है. इससे न केवल मंगल ग्रह का वैज्ञानिक रहस्य सुलझ सकता है बल्कि हम अंतरिक्ष में जीवन की संभावनाओं को भी समझ सकते हैं. वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले कुछ वर्षों में और खोज और अनुसंधान से हम मंगल ग्रह के रहस्य को और भी समझ सकते हैं और शायद हमारे सवालों का जवाब मिल सके.