October 4, 2024
ट्रेंडिंगताजा ख़बरेंराष्ट्रीय

LG ने फाइल मंगाई तो मंत्री को हटाने की याद आई

केजरीवाल सरकार ने मंत्रिपरिषद के कार्य दायित्वों में फेरबदल करते हुए कानून मंत्री कैलाश गहलोत को हटाकर उनकी जगह आतिशी मार्लेना को कानून मंत्रालय का भी प्रभार दे दिया है. इसके पीछे की वजह यह बताई जा रही है कि कैलाश गहलोत महीनों से ऐसी महत्व की फाइलों को दबाकर बेठे थे जिन पर तुरंत काम होना था, पिछले दिनों एलजी ने इन फाइलों की डिमांड कर दी तो केजलरीवाल को याद आया कि मंत्रीजी को हटाए बिना काम नहीं बनेगा और इसी फेर में उन्होंने पहले ही बहुत सारे मंत्रालय एक साथ संभाल रही आतिशी को ही ये फाइलें भेरज कर उन्हें कानून मंत्रालय का भी काम सौंप दिया. इस नए मंत्रालय के साथ आतिशी के पास 14 मंत्रालय जमा हो गए हैं. चूंकि मंत्री नई हैं इसलिए एलजी को जवाब दिया जाएगा कि मंत्रीजी फाइलें देख लें उसके बाद ही आगे बढ़ सकेंगी जबकि यह काम पुराने मंत्रीजी को प्राथमिकता पर करना था.