July 27, 2024
अंतरराष्ट्रीयट्रेंडिंगताजा ख़बरें

Sunak, ट्रूडो और बिडेन की लोकप्रियता और घटी मोदी की बढ़ी

ग्लोबल लीडर अप्रूवल रैंकिंग ट्रैकर की नई सूची में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन, ब्रिटेन के पीएम सुनक और कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो की लोकप्रियता और घटनके का संकेत दिया है. भारत के पीएम मोदी इस सूची में 76 प्रतिशत की अप्रूवल रेटिंग के साथ सबसे अव्वल बने हैं. भारत के अलावा सिर्फ मेक्सिको और स्विटजरलैंड के ही प्रमुख जनता से पचास फीसदी से ज्यादा के अप्रूवल अंक ले पाए हैं. यह सूची लोकप्रियता में सिर्फ लोगों की पसंद ही नहीं शामिल करती बल्कि नापसंदगी की भी लिस्ट बनाती है और इस हिसाब से देखें तो चेक गणराज्य और जापान में लोग अपने मुखिया को सबसे ज्यादा नापसंद कर रहे हैं. इन दोनों देशों से नापसंदगी की रेटिंग क्रमश; 79 और 72 तक आई है जबकि जापानी पीएम किशिदा को पसंद करने वाले सिर्फ 16 प्रतिशत हैं. भारत से बार बार उलझनने वाले कनाडाई पीएम ट्रृडो को नापसंद करने वाले 64 प्रतिशत से ज्यादा हैं जबकि उन्की पसंदगी का ग्राफ 31 प्रतिशत पर अटका हुआ है. जो बिडेन को पसंद करने वाले हर सौ में से सिर्फ 37 हैं और उन्हें नापसंद करने वाले हर सौ में से 55 हैं. रिषि सुनक को नापसंद करने वाले 65 फीसदी तक बढ़ चुके हैं जबकि उनको पीएम के रुप में सिर्फ 25 प्रतिशत ब्रिटिशर देखना चाहते हैं. इस लिहाज से देखें तो अकेले मोदी ही हैं जिनको पसंद करने वालों की संख्या नापसंद करने वालों से चार गुना तक ज्यादा है जबकि अधिकतर मामलों में पसंदगी से ज्यादा नापसंदगी का ग्राफ है.