Biden पर चलेगा महाभियोग
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन पर महाभियोग चलाने की हाउस से अनुमति मिल गई है और अब यह प्रक्रिया शरुरु की जाएगी. बिडेन पर बेटे के व्यावसायिक हितों के लिए काम करने का आरोप है. जब यह बात आई कि कितने लोग महाभियोग चलाए जाने के पक्ष में हैं तो 221 सदस्यों ने इसके पक्ष में मतदान किया जबकि बिडेन को बचाने के लिए 212 सदस्य इसके खिलाफ थे.बिडेन के बेटे हंटर पर अपने पिता के पद का अपने व्यावसायिक हितों के लिए इस्तेमाल करने का आरोप है यानी जो बिडेन पर सीधे अपने बेटे को फायदा पहुंचाने का आरोप है. हालांकि बिडेन की तरफ से कहा गया है कि महाभियोग चलाने की प्रक्रिया शुरु करना सिर्फ टाइम पास करना है जबकि यह सब करने वालों को अभी अमेरका के हित में सोचना चाहिए. अमेरिकी राष्ट,पति के चुनाव ज्यादा दूर नहीं हैं लेकिन बिडेन पर आरोप लगाने वालों का मानना है कि वे पद पर कार्यकाल पूरा करें उससे पहले ही महाभियोग द्वरा उन्हें हटाया जाना चाहिए क्योंकि उन पर लगे आरोप गंभीर हैं.