July 27, 2024
ट्रेंडिंगदेश दुनियाबॉलीवुडरोमांचक

Film नींद न आए तो देखिए 87 घंटे तक फिल्म

रणबीर कपूर और बॉबी देओल की फिल्म एनिमल की 3 घंटे 21 मिनट की लंबाई आपको यदि बहुत ज्यादा लगी और आप सोच रहे हैं कि फिल्म को छोटा क्यों नही किया गया तो आपकाे अब तक की सबसे लंबी रनटाइम वाली फिल्म के बारे में जरुर जान लेना चाहिए. फिल्म का नाम जानने से पहले या देखने का इरादा करने से पहले यह तथ्य जान लीजिए कि एक बार यदि फिल्म देखना शुरु किया तो तीन दिन से लगातार ज्यदा देखते रहेंगे और यह मूवी खत्म होने का नाम नहीं लेगी क्योंकि इसकी लंबाई 87 घंटे है यानी इसे पूरी देखना हो तो लगभग चार दिन तो बिना ब्रेक के ही बैठना होगा. इस फिल्म का नाम है ‘द क्योर फॉर इंसोमनिया’ है और इसमें यदि आप कहानी तलाशने जाएं तो ऐसा कुछ भी नहीं मिलने वाला है.1987 में बनी इस फिल्म की खासियत यह है कि इसे कथित तौर पर लिखा उन्हीं ने है जिन्होंने इसमें भूमिका निभाई है. एलडी गोरबन को न इसमें लिखने के लिए कुछ ज्यादा था और न ही अभिनय के लिए, पूरी फिल्म में लगभग 4000 पेजाें में लिखी गई उनकी कविताएं ही पिरोई जानी थीं और यही आखिर एक फिल्म की तरह सामने आई. इस फिल्म को शिकागो के स्कूल ऑफ आर्ट इंस्टिट्यूट में दिखाए जाने की शुरुआत 31 जनवरी 1987 को की गई थी और बना ब्रेक के चलाई गई इस फिल्म का अंत 3 फरवरी को हुआ. इस फिल्म को बनाए जाने की वजह यह बताई गई कि जिन्हें नींद नहीं आती उनके लिए ऐसी फिल्म बनाई गई और इसीलिए फिल्म के नाम में इनसोम्निया को शामिल किया गया. वैसे यदि आप इस फिल्म को देखने के बारे में अब भी सोच पा रहे हैं तो यह भी खबर है कि इसकी अधिकतर कॉपीज गायब हो चुकी हैं इसलिए चार दिन की फुरसत से पहले इस फिल्म को तलाशने में भी आपको समय देना होगा.