September 14, 2024
अंतरराष्ट्रीयट्रेंडिंगताजा ख़बरें

Hamas की सुरंगें बन रही कब्रिस्तान

हमास ने हमले करने के बाद सुरक्षितछूप जाने के लिए जिन सुरंगों को बनाकर यह मान लिया था कि अब उसे कोई खतरा नहीं है वही सुरंगें अब उसके लिए बड़ी मुसीबत बन गई हैं. इजराइल की सेना ने तय किया है कि वह इन सुरंगों में समुद्र का पानी भर देगा और यह काम तुरंत शुरु भी कर दिया गया. हमास ने इन सुरंगों को महीनों तक बिना जमीन पर आए रहने के हिसाब से बनाया था और इनमें कमेाबेश सारी सुविधाएं जुटाई थीं लेकिन अब इनमें पानी भरने की योजना ने हमास के सारे किए धरे पर पानी फेर दिया है. अब हमास यह कहकर डरा रहा है कि इन्हीं सुरंगों में बंधक बनाए गए इजराइली भी हैं और यदि पानी भर दिया गया तो वे बंधक भी इन्हीं सुरंगों में दफ्न हो जाएंगे. इजराइल यह तो कह रहा है कि वह सुरंगों में पानी भर रहा है और यह भी कह रहा है कि हर एक बंधक को छ्ड़ाना उसकी प्राथमिकता है लेकिन इस चाल का उसके पास क्या जवाब है यह अब तक साफ नहीं है. उधर अमेरिका ने भी इजराइल पर दबाव बनाना शुरु कर दिया है कि वह गाजा में अपनी रणनीति बदले वरना कई देश उसके खिलाफ खड़े हो सकते हैं.