हमास बनाने वाले का बेटा है इजराइल के साथ
हमास के सह-संस्थापक शेख हसन यूसुफ के बेटे का मोसाब हसन यूसुफ के ताजा बयान ने दुनिया भर में हलचल मचा दी है. मोसाब हसन यूसुफ ने साफ कहा है कि इजराइल को वही भाषा इस्तेमाल करना चाहिए जो हमास को समझ आती है और वह यही है कि सारे हमास आतंकियों को हटा दिया जाए. मोसाब ने अपने सोशल मीडिया पर जो दस मिनट से ज्यादा का वीडिया पर डाला है उसमें साफ किया है कि जब वह कह रहा है सारे बड़े हमास नेताओं को मार दिया जाना चाहिए तो इसमें उसके पिता शेख हसन भी शामिल हैं क्योंकि आतंकियों को मारना में कोई अपवाद नहीं होना चाहिए. अपने वीडियो में उसने इजरायल से कहा है कि वो बंधकों को छोड़ने की हमास को तय मोहलत खत्म होते ही मारने का प्लान बनाए क्योंकि हमास वाले यही भारूाा समझते हैं. मोसाब ने कहा है कि बंधकों को नुकसान होने की हालत में इजरायल को सभी हमास नेताओं को फांसी पर चढ़ाने का हक है. जब मैं हमास के टॉप लीडर की बात करता हूँ तो उसमें मेरे पिता भी शामिल हैं. बच्चों को भड़काकर हमास के नेता राजनीतिक महत्वाकांक्षा पूरी कर रहे हैं और इसकी इजाजत नहीं दी जानी चाहिए मोसाब इससे पहले भी अपने पिता के प्रति विद्रोही तेवर दिखा चुके हैं और इसके लेकर वे ‘सन ऑफ हमास’ नाम की किताब भी लिखी चुके हैं.वे यह भी कहते रहे हैं कि कट्टर मुस्लिम किसी और के साथ नहीं रह सकते हैं जबकि ईसाई, यहूदी और हिंदू सह-अस्तित्व में रह सकते हैं.