exit पोल भी नहीं बता रहे एक्जैक्ट स्थिति
मध्यप्रदेश और राजस्थान में कम से कम एक्जिट पोल के नतीजों में तो भाजपा शानदार वापसी कर रही है. अलग अलग एजेंसियों के एक्जिट पोल में मध्य प्रदेश में शिवराज की वापसी दिख रही है. 230 सीट में से 116 पर बहुमत बनता है और अधिकतर एजेंसी भाजपा को इसके आसपास ला रही हैं. रिपब्लिक-जन की बात एमपी में भाजपा को 113 और कांग्रेस को 112 का अनुमान दे रहा है और यह सबसे करीबी है जबकि मैट्रिज भाजपा के 130 सीटों तक पहुंच जाने का अनुमान पेश कर रहा है. टुडे चाणक्य ने तो भाजपा के 150 आंकड़े को भी पार कर जाने की संभावना जताई है जबकि दैनिक भास्कर की तरफ से एकमात्र ऐसा अनुमान आया है जहां भाजपा का न्यूनतम आंकड़ा 100 से थोड़ा कम रह जाने की शंका जताई गई है हालांकि मार्जिन देखें तो अधिकतम 115 का भी अनुमान इसी ने दिया है. राजस्थान में हर पाँच साल में सरकार बदलने का रिवाज कायम रहने की घोषणा एक्जिट पोल कर रहे हैं. वर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की विदाई बिता रहे इन पोल में बहुमत की 101 सीट वाला आंकड़ा भाजपा के हासिल कर लेने की उम्मीद जताई गई है. रिपब्लिक ने राजस्थान में भाजपा को 100-122 सीटें संभावित बताई हैं वहीं TV9 ने भाजपा को 100-110, टाईम्स नाऊ ने 108-128 सीटें आने की संभावना बताई है. अधिकतर एजेंसी कांग्रेस के 62 से 91 के अटक जाने की बात कर रही हैं. छत्तीसगढ़ को लेकर किसी भी एक्जिट पोल में स्थति साफ नहीं हो रही है लेकिन बढ़त बतौर कांग्रेस के फिर से आ जाने से इंकार भी नहीं किया जा रहा है यानी कांग्रेस को थोड़ी बढ़त मिल सकती है. तेलंगाना में के बीआरएस और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला है और यहां भाजपा सीट बढ़ा भी ले तो सीधे कांग्रेस के मुकाबले में नहीं होगी. 119 सीटों वाली इस विधानसभा में बहुमत 60 सीट पर होगा और इसके लिए कांग्रेस और बीआरएस बराबरी से दावेदार होंगे.