September 14, 2024
ट्रेंडिंगताजा ख़बरेंदेश दुनियाबिजनेसराष्ट्रीय

2000 के लगभग 10,000 करोड़ के नोट आना बाकी

सरकार ने 2000 के नोट को लेकर काफी समय दे दिया कि लोग इन्हें बदलवा लें लेकिन अब भी लगभग 10000 करोड़ के नोट वापस नहीं आ पाए हैं. बताया जा रहा है कि 9670 करोड़ के दो हजार वाले नोट लोगों के पास बच गए हैं और वापस आरबीआई तक नहीं पहुंच सके हैं. 19 मई 2023 को इन नोटों को वापस लिए जाने की घोषणा की गई थी और तब से अब तक 97.26 फीसदी नोट बैंकिंग सिस्टम में वापस आ चुके थे. 19 मई को जब यह घोषणा की गई थी तब 3.56 लाख करोड़ मूल्य के 2000 रुपये के नोट सर्कुलेशन में थे. मई से नवंबर 2023 के बीच बाकी नोट तो वापस आरबीआई तक पहुंच गए लेकिन 9,760 करोड़ रुपये मूल्य के 2000 के नोट अब भी आरबीआई तक पहुंचना शेष हैं.