September 14, 2024
ट्रेंडिंगताजा ख़बरेंबिजनेसराष्ट्रीय

UPI से हो सकेगा पांच लाख तक भुगतान

आरबीआई ने यूपीआई ट्रांजेक्शन्स के नियमों में काफी सारे फेरबदल कर दिए हैं और अब नए नियम के तहत यूपीआई से पांच लाख तक के भुगतान हो सकेंगे यह सीमा अब तक एक लाख की थी. ऑटोपेमेंट के लिए भी सीमा बढ़ाने का प्रस्ताव है ताकि इन भुगतानों के लिए वन टाइम पासवर्ड का इंतजार करने का फेर खत्म हो. ऑटो पेंमेंट के लिए सीमा एक लाख रुपए तक की जा रही है. हालांकि यह सीमा म्युचुअल फंड, क्रेडिट कार्ड भुगतान और बीमा प्रीमियम भुगतान जैसे कुछ ही मामलों में लागू होगी.यूपीआई से भुगतान सीमा पांच लाख तक करने में सभी अस्पतालों और शैक्षणिक संस्थानों को भी शामिल कियार गया है.