September 16, 2024
अंतरराष्ट्रीयताजा ख़बरें

Israel का दावा 700 हमास लड़ाके गिरफ्तार

इजराइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध में इजराइल ने दावा किया है कि उसने हमास का मुख्य केंद्र उड़ा दिया है जहां पर इजराइली लोगों को मारने के हमले की तैयारी की गई थी. वैसे एक दूसरे ताजा हमले के बारे में बताया जा रहा है कि इसमें 90 लोगों की मौत हुई है जिसमें से 76 तो एक ही संयुक्त परिवार के हैं. इजराइल की तरफ से एक हमला गाजा में हुआ और दूसरा हमला नुसरत में किया गया था. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि अब तक उसे 20000 नागरिक मारे जा चुके हैं और लगभग सभी व्यवस्थाएं ध्वस्त हो चुकी हैं. इजराइइल कह रहा है कि उसे लगातार हमास के आतंकी मिल रहे हैं जिन्हें वह अपनी जेलों में डाल रहा है और पिछले एक हफ्ते में उसने 200 आतंकियों को गिरफ्तार किया है और अब इजराइल के पास हमास के 700 से ज्यादा आतंकी गिरफ्तारी में हैं. गाजा में बड़ी तादाद में विस्थापन हो रहा है. गाजा की 23 लाख की आबादी में से 80 फीसदी दूसरी सुरक्षित जगहों पर शरण ले कर हमलों से बचने की कोशिश में हैं.