Turkey कहर टूटेगा कहा और गिर पड़े
तुर्की हमास का सबसे बड़ा हितैषी है और यहां की संसद तक में दजराइल के खिलाफ जमकर बातें हो रही हैं, ऐंसे ही एक भाषण के दौरान संसद में उत्तेजित होकर बोल रहे एक सांसद हसन बिटमेज की तबियत खराब हो गई. जिस समय वे डायस से गिरे उस समय वे इजराइल को कोसते हुए कह ही रहे थे कि इजराइल पर खुदा का कहर बरपेगा और यह वाक्य वे पूरा करते उससे पहले ही उनके दिल ने उनका साथ देना बंद कर दिया. तुर्की की संसद में इजराइल का इतना और इतने स्तर पर विरोध किया गया है कि जिस समय हसन भाषण दे रहे थे तब भी उनके पास एक पोस्टर था जिसमें इजराइल को हत्यारे की संज्ञा दी गई थी. हसन की हालत गंभीर है और साथी सांसदों का कहना है कि वे इस मुद्दे को लेकर बेहद भावुक हो गए थे इसलिए उनकी तबियत बिगड़ गई.