July 27, 2024
अंतरराष्ट्रीय

UNRWO के 17 सदस्यों पर इजराइल पर हमले में साथ देने का आरोप

एक खबर पर चर्चा नही है. यूनाइटेड नेशंन के महासचिव ने यूएन की तरफ से गाजा के विस्थापितों के लिए चंदा लेने वाली संस्था यूएनआरडब्ल्यूए के करीब 17 सदस्यों को बर्खास्त कर दिया है और इसी के साथ इन सभी पर आपराधिक जांच भी शुरु कराई गई है क्योंकि इसके सदस्यों पर आरोप है कि ये सभी 7 अक्टूबर को इजराइल पर हुए हमास हमले में बराबरी से सहयोग कर रहे थे और इसमें सक्रिय भागीदार थे.इस संस्था का दावा है कि वह गाजा के लोगों के भले के लिए काम करती है और यूएन ने इसी आधार पर इसे सहायता के काम में लगाया था लेकिन अब इन नए आरोपों और यूएन की ओर से इतनी बड़ी कार्रवाई के बाद यह तय करना होगा कि क्या यह संस्था वाकई माानवीय मूल्यों के लिए काम करने वाली है या मानवीय मूल्यों के खिलाफ इजराइल पर हमले जैसी घटनाओं की सक्रिय मददगार है. अमेरिका,ब्रिटेन, इटली और फिनलैंड ने UNRWA को फंडिंग इन जानकारियों के चलते रोक दी है, दूसरी तरफ इजरायल का कहना है कि इस संस्था को पूरी तरह रोका जाना चाहिए.