September 30, 2024
ट्रेंडिंगबॉलीवुड

Big boss 17 में जीते या जिताए गए मुनव्वर

मुनव्वर फारुकी का बिग बऑस 17 का जीतना क्या पहले से तय था? जिस अंदाज में यह आखिरी एपीसोड सामने आया उसे लेकर आरोप लग रहे हैं कि फारुकी की जीत पहले से तय थी और अभिषेक, मन्नारा अंकिता और अरुण महाशेट्‌टी जैसे प्रतियोगी भी इस बात को समझ रहे थे.कई ट्वीट में कहा जा रहा है कि फाइनल मुनव्वर के जन्मदिन पर ही रखा गया था और इस बात की संभावना कई ट्वीट में पहले ही जता दी गई थी कि इस बार का विजेता मुनव्वर को ही बनना है. यूं भी बिग बॉस पूरा स्क्रिप्टेड है लेकिन लोगों से इस तरह प्रतिभागिता कराई जाती है मानो उन्हीं के वोट से सबकुछ तय हो रहा है जबकि हकीकत में यह स्क्रिप्ट के अनुसार ही होता है. मुनव्वर फारुकी को पचास लाख की प्राइज मनी के साथ एक कार भी गिपनऊ्ट की गई है जबकि कई लोग उनसे इस बात पर खफा थे कि वे पहले भी कई बार अमर्यादित टिप्पणी कर चुके हैं और एक दो बार तो उनके बोल भगवान राम को लेकर भी बिगड़ चुके हैं. एक एक्स अकाउंट में तो 15 अक्टूबर को ही कह दिया गया था कि इस बार मुनव्वर का ही जीतना तय है और इस बात के पक्ष में दो तीन तर्क भी दिए गए थे, अब जब यह बात सही साबित हुई तो इस ट्वीट को फिर रखकर कहा गया कि मेरी खबर गलत नहीं हो सकती. वैसे जिन्होंने इस बार पूरा बिग बॉस देखा वे भी कह रहे हैं कि अंकिता लोखंडे सबसे दमदार थीं और अभिषेक की भी अच्छी संभावना थी लेकिन मुनव्वर का जीतना गले नहीं उतर रहा है.