September 14, 2024
ट्रेंडिंग

Rahat साहब चाहें जितना पीटें ये उनका हक है

पिछले दिनों गायक राहत फतेह अली खान का एक वीडियो वारल हो गयया जिसमें वे एक व्यक्ति को पीटते हुए पूछ रहे हैं कि आखिर उनकी ‘बोतल’ कहां गई. थप्पड़ ही नहीं राहत उस बंदे पर लात भी चलाते नजर आ रहे थे. यह बीडियो जब वारल हुई तो राहत साहब ने नावेद नाम के इस व्यक्ति को ही नहीं उसके पिता को भी साथ में लिया और अपनी सफाई खुद न देते हुए इन दोनों से कहलवाया कि राहत चाहें तो जितना भी पीटें यह उनका हक है और हमें इससे कोई दिक्कत नहीं है, बात यहीं नहीं रुकी जिसने यह वीडियो बनाया या वारल कराया उसे लेकर इन दोनों से यह कहलवाया गया कि गलती तो उसकी है. वीडियो में एक तरफ राहत कह रहे हैं कि नावेद उनके यहां 40 साल से काम कर रहा है यानी नौकर है और दूसरी तरफ वे बता रहे हैं कि वे उस्ताद हैं और नावेद उनका शागिर्द है इसलिए वे उसे पीटने का पूरा हक रखते हैं. चूंकि नावेद और उनके पिता ने कह दिया है कि राहत के पीटने से उन्हें कोई तकलीफ नहीं है बल्कि वे इसी तरह पिटते रहना चाहेंगे तो कोई बात नहीं लेकिन सोशल मीडिया पर सवाल उठाए जा रहे हैं कि जिस इस्लाम का परचम लिए राहत घूमते रहते हैं उसमे तो ‘बोतल’ वाले मामले की सख्त मनाही है, ऐसे में उसके लिए किसी को पीटना किस तरह जायज ठहराया जाएगा.