luxury plane से मांगने गए आपदा के लिए पैसा
कांग्रेस एक तरफ तो क्राउड फंडिंग करने की बात कर रही है और इसके सहयोगी दल INDI की बैठक में चाय और समोसा तक यह कहते हुए नहीं मंगवा रहे कि हम खर्च करने की स्थित में नहीं हैं लेकिन कर्नाटक के कांग्रेसी मुख्यमंत्री और उनके मंत्रियों की सोच एकदम अलग है. सिद्धारमैया के साथ उनके दो मंत्रियों ने दिल्ली पहुंच कर प्रदेश में प्राकृतिक आपदा के लिए अतिरिक्त पैसे की मांग रखी. मुख्यमंत्री के साथ दिल्ली आने और लक्जरी चार्टर्ड प्लेन में सफर करने की तस्वीर एक मंत्रीजी सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से खुद को रोक नहीं पाए और इसके बाद सिद्धा एंड कंपनी पर सवालों की बौछार शुरु हो गई. जब प्रश्न ज्यादा ही होने लगे तो सिद्धा ने लगभग डपटते हुए प्रश्न पूछने वालों से कहा कि मोदी जी से पूछिए कि वे कैसे इतने बड़े प्लेन में अकेले सफर करते हैं. भले सिद्धारमैया मानते हों कि पलट कर सवाल दाग देने से वे मीडियाकर्मियों के सवालों से बच जाएंगे लेकिन सवाल तो सोशल मीडिया का है जहां एक बार आपके फोटो साझा हुए तो हर व्यक्ति अपने हिसाब से सवाल पूछने का हकदार हो जाता है और यहां किसी को उलटा सवाल पूछकर चुप कराने की भी सुविधा नहीं है.