INDI के विधायक ने कहा खडगे फडगे को नहीं जानते
जिस इंडी गठबंधन को लेकर विपक्ष उत्साहित होने की कोशिश कर रहा है उसमें हालत यह है कि जैसे ही ममता बनर्जी और केजरी ने खडगे को पीएम उम्मीदवाार बनाने को कहा तभी से हंगामा मचा हुआ है और नीतिश कुमार की पार्टी तो इस बात से बेहद नाराज है. नीतिश के विधायक खुलकर कह रहे हैं कि हम किसी और को पीएम उम्मीदवार बनाए जाने का विरोध करेंगे, जदयू के एक विधायक गोपाल मंडल तो एक कदम और आगे बढ़ गए और यहां तक कह गए कि हम किसी खडगे फडगे को नहीं जानते. बिहार में जदयू के साथ सरकार चला रही राजद भी इस बात से नाराज है कि पीएम उम्मीदवार के लिए अचानक से किसी का नाम आगे करने से पहले आपस में बात करना भी जरुरी नहीं समझा गया जबकि ममता बनर्जी एक वरिषठ नेता हैं तो उन्हें इस बात का ध्यान रखना चाहिए था कि उनकी बात का असर दूर तक जा सकता है. खुद नीतिश भी इस बात से हतप्रभ हैं कि उनके बारे में सोचे बिना कैसे ममता ने खडगे का नाम आगे कर डाला. बातें तो कांग्रेस में भी बन रही हैं कि ममता के इस दांव से इंडी गठबंधन की एकता पर तो बाद में आंच आएगी उससे पहले इसके चलते कांग्रेस में ही इस पर काफी अगल अगल राय सामने आएंगी.