October 4, 2024
ट्रेंडिंगबॉलीवुड

Raveena ने अमित शाह से नई न्याय संहिता में क्या मांगा

अपनी बिटिया के साथ रवीना टंडन

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन यूं तो अपनी बिटिया के साथ 12 ज्योर्तिलिंग के दर्शन को लेकर व्यस्त हें लेकिन उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से एक अपील की है कि भारतीय न्याय संहिता 2023 में एक प्रावधान न होने से उन्हें चिंता हो रही है. रवीना का कहना है कि जानवरों से जुड़े यौनिक अपराधों को लेकर नई न्याय संहिता में कोई प्रावधान नहीं है जबकि आइपीसी की धारा 377 जैसा इसमें कुछ होना ही चाहिए. रवीना ने इसके लिए बाकायदा #StopAnimalRape भी इस्तेमाल किया है और साथ ही इसमें अमित शाह और पीआईबी होम अफेयर्स को भी जोड़ा है ताकि उनकी बात सही जगह तक पहुंच सके. उनके इस ट्वीट के नीचे कई लोग उनके समर्थन में भी आ रहे हैं और मान रहे हें कि यह वाकई चिंता की बात है लेकिन ऐसे लोगों की भी कमी नहीं है जो उन्हें बॉलीवुड के दोगलेपन पर पहले बात करने की सलाह दे रहे हैं, एक यूजर का कहना है कि अपनी दोस्त दीया मिर्जा को भी तो समझाइये जो पेटा के साथ जाानवरों के हक की बात करती हैं और नॉनवेज खाने की बातें बढ़चढ़कर करती हैं.