September 14, 2024
खेलताजा ख़बरें

Sports Ministry ने कुश्ती संघ को किया निलंबित

हाल ही में भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह को खेल मंत्रालय ने झटका दे दिया है और नवनियुक्त कुश्ती संघ को निलंबित कर दिया गया है. यानी कुश्ती संघ को लेकर चल रही कुश्ती अभी खत्म नहीं हुई है. बृजभूषण शरण सिंह के खास संजय सिंह को अध्यक्ष पद मिलने के बाद से ही साक्षी मलिक सहित कई खिलाड़ी विरोध में आ गए थे और साक्षी ने तो सन्यास कीर घोषणा भी कर दी वहीं अब तक मिले पदकों को लौटाने की भी शुरुआत हो चुकी थी. हालांकि खेल मंत्रालय के इस फैसले पर अचरज भी जताया जा रहा है लेकिन सीधे तौर पर यह खिलाडि़यों को भरोसे में लेने और बढ़ रहे विरोध को कम करने के तरीके बतौर देखा जा रहा है. बजरंग पूनिया अपना पद्मश्री अवॉर्ड पीएम आवास के बाहर छोड़ आए थे और एक अन्य एथलीट वीरेंद्र सिंह ने भी पद्तमत पुरस्कार लौटाने की घोषणा कर दी थी. वैसे एक वजह यह भी बताई जा रही है कि चुनाव जीतने के तुरंत बाद अध्यक्ष और महासचिव के बीच तनातनी हो गई थी और यह मामला भी लंबा खिंच सकता था. खेल मंत्रालय ने पिछले दो दिनों में लिए गए संजय सिंह के सारे फैसलों को भी स्थगित कर दिया है.