September 15, 2024
ताजा ख़बरेंराष्ट्रीय

Priyanka और Vadra का नाम ईडी चार्जशीट में

रॉबर्ट वाड्रा का नाम आखिर ईडी के उस रिकॉर्ड में आ ही गया है जिसमें वह संजय भंडारी, चेरुवतूर चेकुट्‌टी थंपी उर्फ सीसी और सुमित चड्‌ढा के खिलाफ जांच कर रही है. ईडी का कहना है कि वाड्रा लंदन के जिस मकान 12, ब्रायस्टन स्कवेयर पर न सिर्फ रुके बल्कि उसका नवीकरण भी कराया था वह संजय भंडारी की उन्हीं संपत्तियों में से एक है जो अब मनी लाँड्रिंग के तहत ‘प्रोसीड ऑफ क्राइम’ संपत्ति है. ईडी ने जमीन की खरीद बेच के मामले में प्रियंका का नाम भी इसमें रखा है क्योंकि पति पत्नी दोनों ने ही हरियाणा में जमीन काफी सस्ते में खरीदी थी और कुछ समय बाद बाद जिनसे खरीदी थी उन्हें ही काफी महंगे दामों में बेची.इंफोर्समेंट डायरेक्टोरेट का कहना है कि थंपी उर्फ सीसी भी रॉबर्ट वाड्रा का खास है और इन दोनों के बीच आर्थिक लेनदेन भी हुए हैं वहीं यूएई में रहने वाले ब्रिटिश नागरिक सुमित चड्‌ढा की कई आय और संपत्तियां जांच के दायरे में हैं.