October 1, 2024
ट्रेंडिंग

Nyay yatra में राहुल का बॉडी डबल

न्याय यात्रा लेकर निकले राहुल गांधी पर असम के मुख्शमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा ने आरोप लगाया है कि वे यात्रा में खुद तो बस में बैठे रहते हैं और उनकी बॉडी डबल यानी कोई दूसरा व्यक्ति जो राुहल की तरह दिखता है, वह बाहर नजर आता है. हालांकि शर्मा ने इस आरोप के पीछे एक न्यूज संस्थान का जिक्र करते हुए उसकी रिपोर्ट को आधार बताया है.शर्मा का कहना है कि राहुल की बस में अंदर काफी जगह है और यह बेहद आरामदायक है, राहुल इसी में अपने करीबी आठ लोगों के साथ मौजूद रहते हैं जबकि बाहर भीड़ का अभिवादन स्वीकार करने के लिए एक अन्य व्यक्ति बस के बाहर जाता है जो दिखने में राहुल जैसा नजर आता है. वैसे राहुल को लेकर एक और मजेदार जवाब शर्मा की तरफ से आया है, दरअसल एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि राहुल को चुनाव के बाद पुलिस पकड़ेगी. इस बात के जवाब में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियंक ने जवाब दिया कि यदि ऐसा ही है तो चुनाव का इंतजार क्यों किया जाना चाहिए और इसके जवाब में फिर शर्मा ने प्रियंक को मजाकिया तरीके से कहा कि राहुल की हमको चुनावेां के दौरान जरुरत होगी. हिमंता इस सवाल जवाब में यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि राहुल गांधी जब प्रचार कारते हैं तो कांग्रेस का भला तो नहीं होता उलटे भाजपा को मजबूती मिलती है.