September 13, 2024
ताजा ख़बरेंराष्ट्रीय

Pitroda ने अपनी बात कही कांग्रेस की नहीं

जयसराम रमेश ने कांग्रेस को सैम पित्रोदा के बयान से अलग करते हुए कहा है कि पित्रोदा ने अपने मन की बात कही है न कि कांग्रेस की ओर से बयान दिया है. पिछले दिनों पित्रोदा ने राम मंदिर की शुरुआत को लेकर और इस अवसर पर दिए जलाने को लेकर काफी कुछ कहा था और इसके बाद कांग्रेस से सवाल पूछे जा रहे थे कि क्या इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के मुखिया सैम पित्रोदा की बातों से कांग्रेस का कोई लेनादेना नहीं है और यदि ऐसा है तो वे इस पद पर कैसे हैं. जयराम रमेश का कहना है कि मल्लिकार्जन खड़गे और सोनिया गांधी को मंदिर उछ्घाटन में अयोध्या पहुंचने का न्यौता मिला है ेलकिन इस पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है लेकिन पित्रोदा ने जो कुछ कहा वह उनकी ही राय मानी जानी चाहिए न कि कांग्रेस की.