October 4, 2024
ट्रेंडिंगराष्ट्रीय

Ayodhya पांच सौ सालों का इंतजार खत्म नए मंदिर में बिराजे रामलला

अयोध्या में टेंट से निकल कर रामलला को भव्य मंदिर में प्रतिष्छित करने की भक्तों की आस पूरी हुई. 22 जनवरी 2024 वह बहु प्रतीक्षित क्षण लेकर आई जिसका न जाने कब से इंतजार हो रहा था, जिस क्षण के लिए न जाने कितनी जानें आहूत हो गईं और जिस सपने को लिए न जाने कितनी आत्माएं दर्द लिए ही दुनिया से कूच कर गई. कृष्ण शिला पर प्राणित किए गए रामाकार मूर्ति जब विभिन्न्न अधिवास समाप्त हुए और उन्होंने आंखें खोलीं तो एक सुंदर से गर्भगृह में पाया और यह वह क्षण था जिसने देश विदेश में बसे हर धर्मप्राण व्यक्ति को आल्हादित कर दिया.