Newsclick वाले पुरकायस्थ लंबे ही उलझ रहे हैं
चीन के प्रोपोगंडा को फैलाने के आरापी न्यूजक्लिक पोर्टल के मुखिया प्रबीर पुरकायस्थ अब ज्यादा ही उलझते नजर आ रहे हैं चूंकि उनके एचआर हेड अमित चक्रबर्ती सरकारी गवाह बनने को तैयार हो गए हैं इसलिए माना जा रहा है कि प्रबीर की राहें और ज्यादा मुश्किल हो गई हैं. दरअसलज न्यूजक्लिक के प्रबीर पुरकायस्थ पर पहले सिर्फ चीन का एजेंडा चलाने का आरोप था लेकिन अब उन पर यूएपीए की धारा 16, 17,18 और 22 भी चल रही हैं जिनमें आतंकी गतिविधि, आतंक के लिए पैसा जुटाने, जालसाजी और कंपनी द्वारा किए गए अपराध के तहीत सुनवाई हो रही है. चूंकि अब तक अमित भी उनके साथ ही उलझे हुए थे इसलिए उन्हें उम्मीद थी कि वे कुछ मामलों में बच जाएंगे लेकिन अब उनके एचआर हेड रहे मअित ने सारी जानकारियां देने और सरकारी गवाह बनने के लिए हां कर दी है और ऐसे में उनके सारे कच्चे चिट्ठे सामने आने तय हैं. अदालत ने भी प्रबीर के मामले को लेकर कहा है कि अगली पेशी में आरोपियों को उपस्थित किया जाए वहीं न्यूजक्लिक के खिलाफ एक और मामला मनी लांड्रिंग का भी सामने आया है, इस तरह से प्रबीर पुरकायस्थ के लिए उलझनें कम होती नजर नहीं आ रही हैं