September 16, 2024
ताजा ख़बरें

Britain से यूएस तक एक ही नारा एक ही नाम

यूएस में टाइम्स स्क्वेयर हो या लंदन का बिगबैंग, दुनियाभर में राम के नारे पूरे जोश के साथ लग रहे हैं. मॉरिशस के सारे मंदिर में दीप जल रहे हैं तो ताइवान में भजन-कीर्तन के अखंड दौर जारी हैं. इंग्लैंड के मंदिरों में खास कार्यक्रम रखे गए हैं और गाड़ियों पर भगवा झंडों के साथ कार रैलियाँ हो रही हैं तो फ्रांस में रामरथ यात्रा निकल रही है. कनाडा के ओन्टारियो में तो बाकायदा राम मंदिर डे मन रहा है. ऑस्ट्रेलिया में भी मंदिरों में खास कार्यक्रम और रैलियाँआयोजित हो रही है और यहां भारतीय लोग ढोल-नगाड़ों के साथ नारे लगाते जा रहे हैं ‘एक ही नारा एक ही नाम, जय श्री राम, जयश्री राम’ भारत में जिस तरह से इस खास मौके पर लोगों के बीच उत्साह देखा गया लगभग वैसा ही उत्साह विदेशों में बसे भारतीयों में भी रहा है और राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर ऐसे बड़े आयोजन ग्लोबल स्तर पर हो रहे हैं.