October 4, 2024
ट्रेंडिंगबॉलीवुड

Amitabh का घर बन रहा है अयोध्या में

पिछले साल के आखिरी आठ महीने में ही अयोध्या में 30000 से ज्यादा रजिस्ट्रयां हुई हैं और अब आलम यह है ककि विदेशी निवेशक भी यहां करी प्रॉपर्टी में रुचि ले रहे हैं. अयोध्या में राम मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा के बीच वहां निवेशकों का भी बड़ा जमावड़ा हो रहा है और इसमें विदेशी निवेशकों की रुचि भी काफी ज्यादा है, बॉलीवुड के सुपर सितारे अमिताभ बच्चन भी यहां सरयू एन्क्लेव में बंगला बनवा रहे हैं. जिस तेजी से अयोध्या में प्रॉपर्टी की कीमतें बढ़ी हैं उससे भी ज्यादा तेजी से यहां लोगों की जमीन खरीदने में रुचि बढ़ रही है और इन हालत में जमीनों की रिजस्ट्री में अस्सी प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो रही है. अमिताभ ने जिस जगह बंगला बनवाना तय किया है वह पांच एकड़ से ज्यादा के हिस्से में बनने वाले एक फाइव स्टार प्रोजेक्ट का हिस्सा है. माना जा रहा है कि दस हजार स्क्वेयर फीट की कमीन के लिए अमिताभ ने मुंबई के बिल्डर को लगभग पंद्रह करोड़ रुपए चुकाए हैं.