September 14, 2024
ताजा ख़बरेंराष्ट्रीय

Mayawati ने कहा हाथी अकेला ही चलेगा

अपने 68वें जन्मदिन के मौेके पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने साफ कहा है कि वे इंडी गठबंधन के साथ जाने को तैयार नहीं हें और न ही उनका एनडीए गठबंधन के साथ जाने का कोई इरादा है.मायावती का कहना है कि यदि कोई धांधली नहीं हुई तो उनकी पार्टी लोकसभा चुनावों में बेहतरीन प्रदर्शन करेगी और यूपी में तो उन्हें बहुत ही अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. मायावती का कहना है कि बसपा किसी के भी साथ गई तो सारे दलित वोट एकमुश्त गठबंधन वाले दल के प्रत्याशी को मिल जाते हैं इसलिए हम इंडी या एनडीए में से किसी के साथ नहीं जाना चाहते. मायावती ने अखिलेश यादव को गिरगिट की तरह रंग बदलने वाला बताया और कहा कि दोनों ही गठबंधन की पार्टियों की दलितों के प्रति सोच अब तक नहीं बदली है.