Boycott मालदीव का दायरा बढ़ता जा रहा
मालदीव की मोइज्जू सरकार के भारत विरोधी व्यवहार के बाद शुरु हुआ बॉयकॉट मालदीव को अब कई स्तरों पर समर्थन मिल रहा है, बॉलीवुड के एक बड़े सिने संगठन ने भी कहा है कि वो अब मालदीव में शुूटिंग के लिए नहीं जाएगा जबकि दक्षिण के सुपरस्टार नागार्जुन ने तो अपना 17 तारीख से बुक पूरा टूर की कैंसल कर दिया है. नागार्जुन का कहना है कि वे लगातार काम कर रहे थे और ब्रेक के लिए उन्होंने मालदीव में बुकिंग कराई थी लेकिन पिछले दिनों की घटनाओं के बाद उन्होंने अपना 17 तारीख से शुरु होने वाला टूर कैंसल कर दिया है और अब वे लक्षद्वीप की तरफ जाना पसंद करेंगे. दरअसल मोइज्जू सरकार वहां सत्ता में आई ही इस नारे के चलते है कि हम भारत के खिलाफ हरसंभव कदम उठाएंगे और इसी कड़ी में भारत के जो सैनिक अभी मालदीव में हें उन्हें हटा लेने को भी कह दिया गया है. हालांकि भारत के पीएम के खिलाफ टिप्पणी करने वाले मंत्रियों को मोइज्जू को दबाव में हटाना पड़ा था लेकिन उनका चीन समर्थक रुख साफ है और इसी के चलते वे भारत विरोध को जमकर हवा देते रहे हैं.