July 27, 2024
ताजा ख़बरेंराष्ट्रीय

Manishankar की बेटी का अनुदान घोटाला

कांग्रेस के बड़बोले नेता मणिशंकर अय्यर की बेटी यामिनी पर एफसीआरए उल्लंघन को लेकर कार्रवाई की है यामिनी द्वारा चलाए जा रहे थिंक टैंक सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च (CPR) का FCRA लाइसेंस निलंबित होने के बाद इसका विदेशों से फंड लेना अब पूरी तरह बंद हो जाएगा. विदेशों से धन प्राप्त करने के लिए सभी संस्थाओं को FCRA पंजीकरण कराना होता हैए यामिनी की संस्था अनुदान हासिल करने में नियमों की अवहेलना कर रही थी. यामिनी अय्यर इस संस्था की अध्यक्ष और CEO हैं और इसे कई देशी विदेशी एजेंसियों से भारी अनुदान मिलता है. सितंबर 2022 में आयकर विभाग ने भी विदेशी फंडिंग के मामले में CPR पर सर्वे किया था. मार्च 2023 में गृह मंत्रालय ने इसका लाइसेंस 6 महीने के लिए निलंबित किया था, अब CAG सहित कई एजेंसियों द्वारा गड़बड़ मिलने पर संस्था का लाइसेंस रद्द कर दिया गया.