World के सबसे धनी परिवार से मिलिए
अबू धाबी अमीरात के अल नाहियान परिवार को दुनिया का सबसे धनी परिवार माना गया है और इनकी संपत्ति का अनुमान कहीं 25 लाख करोड़ से ऊपर जाकर भी नहीं रुकता. दुनिया में जितना भी पेट्रोल है इउसका लगभग छह प्रतिशत अकेले इस परिवार के आधिपत्य में है और पेरिस से लेकर लंदन तक में इनके महल फैले हुए हैं. इनकी संपत्ति के बाद जो दूसरे नंबर पर धनी परिवार है वह वाूलमार्ट के मालिकान का है लेकिन नाहियान परिवार और वालमार्ट परिवार की संपत्ति के बीच लगभग छह लाख करोड़ करोड़ रुपए का फर्क है. अल नाहियान परिवार ने दुनिया भर के कई प्रोजेक्ट्स में अपना पैसा लगा रखा है जिसमें एलन मस्क की स्पेसएक्स भी शामिल है. इस परिवार के मुखिया मोहम्मद बिन जाएद अल नाहियान हैं जो यूएई के राष्टाध्यक्ष भी हैं. एयरबस से लेकर बोइंग तक के आठ जंबो विमान भी इस परिवार को कम लगते हैं और कारों का जखीरा लेते लेते अब यह परिवार अब सीधे कार कंपनियों में ही ब्रड़े निवेश कर डालता है. सुपर याच कितनी हैं यह भी इस परिवार को याद करना पड़ता है और ब्रिटेन में तो इस परिवार ने इतनी संपत्ति ले रखीहै कि इन्हें लैंडलॉर्ड ऑफ लंदन कहा जाता है. चूंकि इस परिवर के सदस्यों को फुटबॉल बहुत पसंद है इसलिए इस परिवाार के पास मेनचेस्टर सिटी का मालिकाना हक है और सिटी ग्रुप की दूसरी टीमों पर भी इनका बड़ा इन्वेस्टमेंट है. अब जिस परिवार के पास 25,38,667 करोड़ रुपए की संपत्ति मानी जाती हो उसकी कारों को तो क्या ही गिनने बैठें.