July 27, 2024
ट्रेंडिंग

Abu dhabi के मंदिर का उद्घाटन 14 को अयोध्या में 22 को

नए साल के पहले ही महीने में दो बड़े और बेहद महत्व के मंदिरों का उद्घाटन होने की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने से पहले 14 जनवरी को अबू धाबी में पहले विशाल हिंदू मंदिर का उद्धाटन करने का संस्था का आ्ग्रह प्रधानमंत्री मोदी ने मान लिया है. चूंकि अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन की तारीख 22 जनवरी पहले से ही तय है और इसके लिए सभी तैयारियां चरम पर हैं ऐसे में यह तथ्य महत्व को हो जाता है कि एक सप्ताह के अंतराल में ही दो ऐसे मंदिरों का उद्घाटन हो रहा है जो अलग अलग मायनों में काफी महत्व के हैं और दोनों के लिए ही सैकडों सालों का इंतजार शामिल रहा है. बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था के अनुसार 27 दिसंबर को संस्था के प्रमुख सदस्यों ने मोदी से आवास पर मुलाकात कर उन्हें अबू धाबी के इस मंदिर के उद्घाटनके लिए आमंत्रण पत्र दिया. पीएम ने लगभग एक घंटे की बैठक के दौरान वैश्विक मंच पर भारत के आध्यात्मिक नेतृत्व पर पीएम के दृष्टिकोण पर चर्चा हुई. पीएम ने निमंत्रण स्वीकार करते हुए अबू धाबी में बीएपीएस हिंदू मंदिर परियोजना में शामिल सभी पक्षों की सराहना की और कहा कि यह मंदिर वसुधैव कुटुंबकम के आदर्श को प्रतिबिंबित करेगा.