September 16, 2024
खेलट्रेंडिंग

Kramnik की ठन गई Chess.com से

चेस के लंबे समय तक विश्व चैंपियन रहे ब्लादीमीद क्रेमनिक और सबसे बड़ी चेस वेबसाइट चेस डॉट कॉम के बीच चल रही उठापटक अब रोचक दौर में पहुंच गई है. पिछले दिनों क्रेमनिक ने जापान के एक खिलाड़ी के रिकॉर्ड को देखते हुए शंका जाहिर की थी कि किसी न किसी स्तर पर तो चीटिंग हुई है. उन्होंने हिकारु नाकामोरा के खेल रिकॉर्ड का जिक्र करते हुए कहा कि एक खिलाड़ी ने चेस डॉट कॉम पर 46 मैच खेले और उनमें से 45 जीते जबकि एक में ड्रॉ रहा, रिकॉर्ड किसी को भी रोचक लगेगा लेकिन जब मैंने नाकामोरा और उनके विरोधियों के बीच मैच का विश्लेषण किया तो लगा कि किसी न किसी स्तर पर शंका तो खड़ी होती हैं. हालांकि बाद में उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है लेकिन उनकी बात के बाद चेस डॉट कॉऊम बीच में आया और उसकी तरफ से कहा गया कि हमने जापानी खिलाड़ी का रिकॉर्ड अच्छी तरह चेक कियार आरैर कहीं कोई गड़बड़ नहीं पाई गई. इसके बाद अगले कदम ने चेस डॉट कॉम ने क्रेमनिक का ब्लॉग बंद कर डाला. इस कदम से क्रेमनिक भड़क गए और अब उनका कहना है कि मैं चेस डॉट कॉम पर कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा हूं.