July 20, 2024
इंदौरताजा ख़बरेंदेश दुनिया

Shabnam की मुंबई अयोध्या पैदल यात्रा

मुंबई में चर्चगेट के करीब रहने वाली शबनम शेख इन दिनों पदयात्रा पर हैं और यह पदयात्रा 1425 किलोमीटर लंबी है. हनुमान चालीसा गाते और रामायण की चौपाइयों के बीच वो मुंबई से अयोध्या की अपनी यात्रा पूरी करने के लिए संकल्पित हैं. मलाल है तो इस बात का कि 22 को अयोध्या पहुंच पाना संभव नहीं लग रहा है लेकिन इससे कुछ खास फर्क नहीं पउ़ता क्योंकि रामजी की इच्छा शायद यही हो. शबनम कहती हैं कि 21 दिसंबर को इस यात्रा का पहला कदम उठाया, शुरुआत अच्छी नहीं रही और हर दिन बमुश्किल 15 किलेामीटर की यात्रा हो पा रही थी लेकिन धीरे धीरे मामला ठीक होने लगा और अब हर दिन 30 किलेामीटर चलने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं. साथी के नाम पर विनीत और रमाराज हैं और इंतजाम के नाम पर थोड़ा तंबू वगैरह. रुकने का पहले से कोई इंतजाम नहीं किया बल्कि यदि कहीं इंतजाम न हो तो सड़क किनारे ही सो लेते हैं. चूंकि पिता नवरात्रि का उपवास रखने वाले और गणेश भक्त हैं, भाई दही हांडी पर लंबे समय से हाथ आजमाता रहा है और हम खुद कन्या पूजन में बीसियों बार गए हैं तो रामजी की इच्छा पर अयोध्या चल पड़ना कुछ बड़ी बात नहीं है लेकिन लोगों को अनूठा तो लग ही रहा है.